भोपाल. जैन संत आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज संघ सहीत २ फ़रवरी को सुबह ९ बजे जैन तीर्थ कुण्डलपुर जिला दमोह पहुँच गए है. जैन समाज ने कुण्डलपुर में उनकी भव्य अगवानी की. कुण्डलपुर में बड़े बाबा का विशाल मंदिर बन रहा है. उम्मीद है की आचार्य श्री कुण्डलपुर में अपने शिष्यों को जैन शास्त्रों का अध्ययन कराएँगे.
जैन संत आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य एलक श्री निशंक सागर जी महाराज भोपाल में रायसेन रोड पर सिद्धार्थ लेकसिटी जैन मंदिर में विराजमान है . उनके सान्निध्य में १० फ़रवरी से मंदिर की वेदी का निर्माण शुरू होगा